T20 World Cup 2022:भारत बनाम पाकिस्तान मैच के कुछ यादगार किस्से, जब बीच खेल में एक दूसरे से भिड़ गए खिलाड़ी

Updated : Oct 21, 2022 11:41
|
Editorji News Desk

T20 World Cup 2022 : क्रिकेट के लिए भारतीयों के जुनून का क्या कहना, और अगर सामने पाकिस्तान हो तो उस मैच के रोमांच की तुलना ही नहीं की जा सकती. भारत अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत भी पाकिस्तान के खिलाफ ही करने वाला है. 
हालांकि ये कट्टर प्रतिद्वंदी अब केवल आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ते हैं, फिर भी यह क्रिकेट के सबसे मशहूर मुकाबलों में से एक है. इनमें क्रिकेटर्स भी जीत के लिए अपनी जान लगा देते हैं. इस दौरान कभी - कभी मैदान पर ही तीखी नोक-झोंक देखने को मिल जाती है. आज हम आपको ऐसी ही तीन यादगार घटनाओं के बारे में बताने वाले है.

गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी (Gautam Gambhir vs Shahid Afridi)

गौतम गंभीर वह खिलाड़ी हैं जो इसे खेल में विपक्षी को जवाब देने के लिए जाने जाते हैं और तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी गौतम गंभीर के पहले शिकार बने थे. 2007 में एक वनडे मैच के दौरान जब अफरीदी गंभीर से टकरा गए थे तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने गंभीर से कुछ कह दिया था जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई थी. इसके बाद खिलाड़ियों और अंपायरों ने मिलकर दोनों को शांत कराया था.

गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल (Gautam Gambhir vs Kamran Akmal)

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी लड़ाई में भी गंभीर का नाम शामिल है और इस बार गंभीर का गुस्सा कामरान अकमल पर निकला. 2010 में एशिया कप के दौरान गंभीर और अकमल के साथ बहुत बुरी लड़ाई हुई थी. यह बहस फर्जी अपील को लेकर शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों क्रिकेटर आपस में भिड़ गए. इस बार कैप्टन कूल एमएस धोनी ने बीच-बचाव किया और गंभीर को शांत रहने को कहा.

हरभजन सिंह बनाम शोएब अख्तर (Harbhajan Singh vs Shoaib Akhtar)

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर मैदान के बाहर दोस्त हो सकते हैं, लेकिन जब वो दोनों मैदान में होते थे तो बात कुछ और होती थी. 2010 में ही, अख्तर ने भज्जी को स्लेज करने की कोशिश की थी और मामला हाथ से निकल गया था. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने हरभजन को डेथ ओवर में बाउंसर फेंका लेकिन हरभजन ने बल्ले से जवाब देते हुए छक्के के साथ जोरदार जीत दर्ज की. इसके बाद जो हुआ वह अभी भी भारतीय क्रिकेट में दर्ज सबसे यादगार जीतों में से एक है.

Shoaib AkhtarHarbhajan SinghGautam GambhirIndia vs PakistanShahid AfridiT20 World Cup 2022

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video