T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 विश्व कप में सभी टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं. ग्रुप 1 में तो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड समान अंकों के साथ बने हुए हैं. ऐसे में टीमों की किस्मत का फैसला नेट रनरेट की मदद से किया जाता हैं. लेकिन आखिर ये रनरेट कैसे निकाला जाता है. आइए आपको बताते हैं.
नेट रनरेट बल्लेबाजी रनरेट में से गेंदबाजी रनरेट को घटाकर निकाला जाता है. मान लीजिए कि किसी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए हैं. तो इसका मतलब होगा कि उन्होंने औसतन एक ओवर में 9 रन बनाए हैं और यही उनका बल्लेबाजी रनरेट होगा. इसके बाद उन्होंने अगर गेंदबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रन दिए हैं तो उनका गेंदबाजी रनरेट 7 होगा. इस तरह उनका नेट रनरेट 9-7 यानी 2 होगा.
बता दें कि चल रहे विश्व कप में सेमी फाइनल की टीमें चुनने में नेट रनरेट एक बड़ी भूमिका निभा सकती है. ग्रुप 2 में भारत फिलहाल 6 अंकों के साथ टॉप पर है और उसका नेट रनरेट +0.730 है.
T20 World Cup Live Score, Updates and Latest News