Rohit Sharma T20 WC 2022 : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शान से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां टीम को इंग्लैंड से गुरुवार को भिड़ना है. इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ गई हैं, जहां कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
Virat Kohli को मिला टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का इनाम, आईसीसी ने दिया खास अवॉर्ड
रोहित को यह चोट उस समय लगी, जब वह एडिलेड में प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स पर बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु उन्हें गेंद फेंक रहे थे. उनकी एक गेंद सीधे दाहिने हाथ की कलाई में जाकर लगी जिसके बाद रोहित दर्द में दिखाई दिए. इसके बाद रोहित साइड में बैठ गए और हाथ पर आइस पैक लगाया.
रोहित ने इसके बाद बैटिंग प्रैक्टिस छोड़ दी. बाद में जांच में पता चला कि उनकी यह चोट गंभीर नहीं है, जिससे करोड़ों फैन्स ने राहत की सांस ली. टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो रोहित का बल्ला अब तक शांत ही रहा है. उन्होंने अब तक इस मेगा इवेंट में पांच मैच खेले हैं, जिसमें मात्र 89 रन ही बनाए हैं.