T20 World Cup 2022 : विराट कोहली के नाबाद 64 रनों की बदौलत भारत ने एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, लेकिन 50 मिनट के ब्रेक के बाद बांग्लादेश लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया.
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के मुताबिक बारिश के ब्रेक के बाद बांग्लादेश घबरा गया था. गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, ‘बारिश से पहले वे सात ओवर में 66 के स्कोर पर थे. उन्हें 9 रन प्रति ओवर चाहिए थें और वे हाथ में 10 विकेट लेकर काफी आराम से स्कोर कर रहे थे. अचानक, जब लक्ष्य लगभग 33 रन कम हो गया, वे घबरा गए. जबकि रिक्वायर्ड वही था जो बारिश के पहले था.’
उन्होंने आगे कहा कि भारत के मैच जीतने के बजाय बांग्लादेश ने मैच गंवा दिया.
बता दें कि भारत इस समय 6 अंकों के साथ T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में टॉप पर काबिज है.