T20 World Cup 2022 : धाकड़ भारतीय बल्ल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट के नए सितारे हैं. पिछले कुछ समय में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत वह कप्तान और कोच के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए हैं.
मैदान में हर तरफ शॉट जड़ने की उनकी क्षमता की वजह से कई क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से भी कर डाली थी. हालांकि, सूर्या ने डिविलियर्स का सम्मान करते हुए कहा था कि 'मिस्टर 360' केवल एक ही हो सकता है.
अब, इसपर खुद एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट किया है. डिविलियर्स ने एक वीडियो में कहा, "वह नया 360 है लेकिन मैं अभी भी असली हूं. उस उपनाम को मुझसे दूर मत करो. मैं उस आदमी के लिए बहुत खुश हूं. उसमें काफी संभावनाएं हैं."
हाल के मैचों में सूर्यकुमार के प्रदर्शन की वजह से सूर्या सबको पीछे छोड़ते हुए पुरुषों की T20I रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि इस साल 28 T20I पारियों में, सूर्यकुमार ने 44.60 की औसत से 1,026 रन बनाए हैं.