Virat Kohli Fake Fielding, T20 World Cup 2022 : बांग्लादेश के नुरुल हसन ने बुधवार को भारत बनाम बांग्लादेश मैच के बाद विराट कोहली पर 'फर्जी फील्डिंग' (Virat Kohli Fake Fielding Video) का आरोप लगाते हुए बताया कि यह उनको 5 रनों का नुकसान पहुंचा सकता था.
मैच के बाद क्रिकबज के हवाले से हसन ने कहा कि अंपायर ने बांग्लादेश की पारी के दौरान कोहली की नकली फील्डिंग की एक घटना को नजरंदाज किया था. उनके मुताबिक यह घटना सातवें ओवर में हुई जब कोहली ने ऐसा दिखाने की कोशिश की कि जैसे वह डीप से थ्रो कर रहे हों. अंपायर और बल्लेबाज दोनों यह नहीं देख पाए.
कानून 41.5 के अनुसार ऐसा करने पर, तो गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है और बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच रन दिए जाने का प्रावधान है.
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेले गए सुपर 12 के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 रनों जीत दर्ज की.
T20 World Cup Live Score, Uptaes and Latest News