Suryakumar Yadav T20 WC Records : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला एकबार फिर जमकर बोला. सूर्या ने महज 25 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार ने 244 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी के दौरान 6 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए.
T20 World Cup: श्रीलंकाई क्रिकेटर Danushka Gunathilaka पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में हुए गिरफ्तार
भारतीय बल्लेबाज इस विस्फोटक पारी के टी-20 इंटरनेशनल का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसके आसपास अबतक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी नहीं पहुंच सके हैं.
सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में इस साल एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल करने वाला भारत का पहला और दुनिया का दूसरा बल्लेबाज भी है. सूर्या ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 28 पारियां खेली. साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अबतक सूर्यकुमार के ही नाम है.
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस साल खेले 28 मैचों में 44 की औसत और 186 के स्ट्राइक रेट से 1026 रन बना चुका है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 फिफ्टी जड़ी है. एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम है, जिन्होंने 2021 में खेली 26 पारियों में 1326 रन कूटे थे.