T20 World Cup 2024 Team: साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एडेन मार्करम की कप्तानी में प्रोटियाज टीम जून में वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में होने वाले वर्ल्डकप में शिरकत करेगी. एडेन मार्करम का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में सनराइजर्स की टीम ने 2 बार SA20 का खिताब अपने नाम किया है.
साअथ अफ्रीका टीम में लंबे समय बाद एनिरक नॉर्टजे की वापसी हुई है, नॉर्टजे लंबे समय से चोटिल होने के चलते साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं थे. क्विंट डी कॉक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किए गए हैं. वहीं केशव महाराज और तबरेज शम्सी टीम के स्पिनर हैं.
ओटनील बार्टमैन और रयान रिकेलटन को भी अफ्रीका की टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाजी का जिम्मा गेराल्ड कोएत्ज़ी और कागिसो रबाडा के मजबूत कंधों पर होगा.
T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडने मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंट डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनिरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनिरक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.