बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वो कारनामा कर डाला है, जो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है.शाकिब ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजने के साथ ही टी-20 विश्व कप में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
ब्रायन लारा हुए भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया वर्ल्ड का बेस्ट बॉलर; वेस्टइंडीज से खेलने का दिया ऑफर
शाकिब यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. शाकिब ने यह उपलब्धि वर्ल्ड कप के अपने 42वें मैच में हासिल की है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी का नाम है, जिन्होंने अपने टी-20 वर्ल्ड कप करियर में कुल 39 विकेट चटकाए.
शाकिब ने रोहित शर्मा को 23 रन के स्कोर पर चलता किया. बता दें कि शाकिब रोहित के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के सभी 9 संस्करण में खेलने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं.