T20 world cup 2022 : अपनी किस्मत के दम पर ही सही पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम ने रविवार को अहम मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके. मैच खत्म होने के बाद शाहीन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों पर गुस्सा होते नजर आए.
उन्होंने कहा कि टीम जब दो मैच हार गई थी तब केवल फैंस ने ही टीम का सपोर्ट किया था. उनके मुताबिक इस मुश्किल समय में पूर्व क्रिकेटरों को भी टीम का समर्थन करना चाहिए था. वह बोले कि टीम को सपोर्ट तब चाहिए होता है जब वो हार रहे होते हैं.
श्रीलंका टीम से निकाले गए रेप के आरोपी Danushka Gunathilaka, कोर्ट ने भी नहीं दी जमानत
बता दें कि पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वो जिम्बाब्वे जैसी टीम से से भी हार गए थे. ऐसा होने के बाद उन्हें दूसरी टीमों के हार-जीत पर निर्भर रहना पड़ा. टीम को रविवार को साउथ अफ्रीका के नीदरलैंड के खिलाफ हारने का फायदा मिला, जिससे उसे सेमीफाइनल में जगह मिल गई. टीम अब बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.