हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह वर्ल्ड कप में अपनी टीम की कप्तानी करे. यही सपना भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा का भी पूरा हुआ, जहां वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. उनकी यह तस्वीर और वीडियो जमकर वायरल हुई.
यहां मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जोश में दिखे. वहीं कप्तान रोहित भावुक हो गए. यहां रोहित ने किसी तरह अपनी भावनाओं पर काबू पाया.
इस समय राष्ट्रगान के आखिरी शब्द गाए जा रहे थे. यहां जब 'जय जय जय है' गाया जा रहा था, तभी कैमरा रोहित शर्मा की तरफ जाता है. इसके बाद रोहित शर्मा थोड़े से भावुक हो जाते हैं और आंखों को तुरंत बंद कर लेते हैं. इस मैच में रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.