IND vs PAK, T20 World Cup 2022: क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और पाकिस्तान टीम के कप्तानों की जब मुलाकात होती है तो उनके बीच क्या बातचीत होती है? क्या वह सिर्फ इस महामुकाबले और क्रिकेट को लेकर ही बातें करते हैं? तो ऐसे तमाम सवालों का जवाब बाबर आजम और रोहित शर्मा ने दिया है. रोहित और बाबर ने बताया कि वह क्रिकेट को छोड़कर बाकी सब चीजों की बात करते हैं.
Bumrah की जगह Shami को चुनकर BCCI से हो गई बड़ी चूक? आंकड़ों के खेल में फिसड्डी भारतीय तेज गेंदबाज
बाबर आजम ने कहा कि मुझे लगता है कि शायद ही हम क्रिकेट की बात करते होंगे. हम जनरल चीजों को लेकर बातें करते हैं. पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि रोहित मुझसे बड़े हैं और मैं उनके अनुभव से सीखने की कोशिश करता हूं. वहीं, रोहित ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया और कहा कि उनके और बाबर के बीच में कारों को लेकर भी काफी बातचीत होती है.
रोहित ने कहा कि बाबर ने एकदम सही बोला. हम गेम के महत्व को समझते हैं, लेकिन हमेशा ही खेल की बात करना और खुद पर अतिरिक्त दबाव बनाना भी ठीक नहीं है. तो मैं और जब बाबर मिलते हैं तो घर और फैमिली में क्या चल रहा है ऐसी बातें करते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड का आगाज रविवार से होना है. टीम इंडिया को अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (Ind vs Pak t20 world cup matches) से भिड़ना है.