T20 WC 2024: नेपाल के कप्तान रोहित पोडैल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच डाला. रोहित टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कैप्टन बन गए हैं.
नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित महज 21 साल 276 दिन की उम्र में मैदान पर कप्तानी करने उतरे. रोहित से पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के प्रोस्पर उत्सेया के नाम दर्ज था, जिन्होंने 22 साल 170 दिन की उम्र में टीम की कमान संभाली थी, रोहित विश्व कप में नेपाल की कैप्टेंसी करने वाले दूसरे कप्तान हैं. हालांकि, नेपाल को टूर्नामेंट के पहले मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.
T20 World Cup: बारिश की भेंट चढ़ा स्कॉटलैंड-इंग्लैंड मैच, इंग्लिश टीम का सपना हुआ चकनाचूर
नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम की तरफ से कप्तान रोहित पोडैल ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन बनाए. हालांकि, उनके अलावा टीम का कोई और खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका. इस लक्ष्य को नीदरलैंड्स की टीम ने 8 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. इस मुकाबले में नेपाल की तरफ से बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन काफी साधारण रहा, जो नेपाल की हार की मुख्य वजह रही.