टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पोंटिंग का कहना है कि इस मेगा इवेंट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोलेगा.
पूर्व कंगारू कप्तान के मुताबिक, बुमराह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट निकालने में सफल रहेंगे. वहीं, पोंटिंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में खूब महफिल लूटेंगे.
पोंटिंग का मानना है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले विश्व कप में हेड सबसे ज्यादा रन ठोकेंगे.