सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय में टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. यही वजह है कि वह आईसीसी रैंकिंग में भी इस फॉर्मेट में भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं. सूर्या अपनी बेहतरीन फॉर्म टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दिखा रहे हैं. इस बीच, भारत के पूर्व हेड रवि शास्त्री ने सूर्या की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं.
शास्त्री के अनुसार सूर्यकुमार यादव तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन प्लेयर हैं और उनको मौका दिया जाना चाहिए. नीदरलैंड के खिलाफ सूर्या ने महज 25 गेंदों में 51 रनों की धांसू पारी खेली, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए शास्त्री ने कहा कि मैं जानता है कि सूर्या को टेस्ट क्रिकेट में खिलाने को लेकर ज्यादा बात नहीं होती है, लेकिन वह तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं. वह टेस्ट क्रिकेट भी खेल सकते हैं और अपने प्रदर्शन से काफी लोगों को सरप्राइज भी करने का माद्दा रखते हैं. सूर्या भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अबतक वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं.