टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से पाकिस्तान टीम के बाहर हो जाने के बाद से ही पीसीबी और टीम के खिलाड़ी फैंस के निशाने पर है. गुस्साए फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगा रहे है. इन आरोपों को देखते हुए PCB खिलाड़ियों को बचाने के लिए अपुष्ट खबरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
पीसीबी इस नये मानहानि कानून का इस्तेमाल डिजिटल और मुख्यधारा की मीडिया के खिलाफ करेगा, जो वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हें या फिर उनके बारे में व्यक्तिगत टिप्पणियां करते हैं.
पीसीबी के एक विश्वासी सूत्र ने कहा है कि बोर्ड के विधि विभाग ने इस नये मानहानि कानून के अंतर्गत संभावित नोटिस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
'टीम इंडिया काफी लकी है जो उन जैसा गेंदबाज है', संजय मांजरेकर ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ
उन्होंने कहा, ‘‘इन लोगों से उनके आरोप साबित करने को कहा जायेगा और इस नये मानहानि कानून के अंतर्गत ऐसा नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई का सामना करना होगा.’’
पंजाब विधानसभा ने हाल ही में डिजिटल मीडिया और मानहानि कानून से संबंधित विधेयक पारित किया है, जिसके तहत यदि कोई डिजिटल पत्रकार या मीडियाकर्मी किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति पर निराधार आरोप लगाता है या व्यक्तिगत हमला करता है तो दोषी पाए जाने पर उसे भारी जुर्माना और जेल भी हो सकती है.