टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान अमेरिका ने गुरुवार को पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. पाकिस्तान को अमेरिका से मिली हार के बाद काफी ट्रोल किया जा रहा है. अब खबर आई है कि अमेरिका से मिली शर्मनाक हार के बाद पीसीबी ने अपना एक बड़ा इवेंट रद्द कर दिया है.
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हार्दिक पांड्या ने भरी हुंकार, बताया अपना गेम प्लान
पाकिस्तान टीम एक डिनर पार्टी में शामिल होने वाली थी. लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है. टीम रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत का सामना करेगी. बताया जा रहा है कि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह समेत पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर्स का शुक्रवार शाम न्यूयॉर्क में गाला डिनर शेड्यूल था.
लेकिन यूएसए के खिलाफ अप्रत्याशित हार के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि अमेरिका से हारने के बाद खिलाड़ी काफी उदास हैं और निराशा से टूट चुके हैं. यात्रा के दौरान भी खिलाड़ियों ने आपस में बहुत कम बातचीत की.
इस डिनर को लेकर पहले ही बहुत विवाद हो चुका था और अब खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डिनर को रद्द कर दिया है.