T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन से जुड़ी समस्याओं के कारण वर्ल्ड कप टीम की घोषणा मई के अंत तक टाल दी है.
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान 23 या 24 मई को अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा करेगा जो आईसीसी द्वारा प्रतिस्पर्धी टीमों के लिए वर्ल्ड कप तकनीकी समिति से अनुमति के बिना अपनी टीम में बदलाव करने के लिए निर्धारित समय सीमा भी है.
मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स मोहम्मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रऊफ की चोटों को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में वे लास्ट डिसीजन लेने से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन का आकलन करेंगे. सिलेक्टर्स गुरुवार को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करेंगे.
'उसका दिल टूटा है', रिंकू सिंह को T20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर उनके पिता ने बयां किया दर्द
सूत्र ने कहा, ‘‘इससे (देरी से) कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये सभी देश 24 मई तक अपनी पूरी टीम बदल सकते हैं, उसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी से फिटनेस या चोट के आधार पर ही बदलाव की अनुमति दी जा सकती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि पीसीबी और सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड में पहले मैच के बाद तक रुकने का फैसला किया है.’’