पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी-20 वर्ल्ड कप से छुट्टी हो गई है. फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका के बीच मैच रद्द हो गया, जिससे अमेरिकी टीम को एक पॉइंट मिला. इसके साथ ही उसके पांच पॉइंट हो गए और वह सुपर-8 में पहुंच गई. वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई.
अजय जडेजा को लेकर बड़ा खुलासा, मेंटॉरशिप के लिए अफगानिस्तान टीम से नहीं लिया था एक भी रुपए
पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच आयरलैंड से खेलना है, जिसका नतीजा अब कोई मायने नहीं रखेगा. पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई.
बता दें कि अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में होना था, मगर बारिश की वजह से हालात इतने खराब थे कि मैच का टॉस भी नहीं हो सका. गौरतलब है कि अब तक छह टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि दो स्पॉट बाकी हैं.