T20 World Cup 2022, Ind vs Eng 2nd T20 Semi-final : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड (Ind vs Eng Match) से होनी है. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मुकाबला एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जाना है. ऐसे तो अबतक इस मेगा इवेंट में टॉस कोई ज्यादा महत्वपूर्ण रहा नहीं है. इसके साथ ही कप्तान रोहित ने खेले पांच मैचों में से चार में टॉस की बाजी को अपने नाम किया है.
हालांकि, दूसरे सेमीफाइनल में भारत के करोड़ों फैन्स कैप्टन रोहित के टॉस जीतने की नहीं, बल्कि हारने की दुआ करेंगे, क्योंकि अगर सिक्का भारत के पक्ष में उछला तो पाकिस्तान के साथ खिताबी मुकाबला खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है.
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एडिलेड के मैदान पर अबतक 11 मैच खेले गए हैं और हर उस टीम को हार झेलनी पड़ी है, जिसका कप्तान टॉस का बॉस बना है. यानी 11 मैचों में जीत उसी टीम के हाथ लगी है, जो टॉस को जीतने में नाकाम रही है.
यही वजह है कि एडिलेड के इस अजीबोगरीब रिकॉर्ड को देखकर भारतीय फैन्स कुछ हद तक घबराए हुए हैं और रोहित के टॉस हारने की दुआ कर रहे हैं. एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम की भिड़ंत इससे पहले बांग्लादेश से हुई थी. उस मैच में रोहित टॉस हारे थे और टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले हुई थी.