मोहम्मद शमी को जब जसप्रीत बुमराह की जगह पर टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया, तो कई तरह के सवाल उठे. किसी ने शमी के इस फॉर्मेट से दूरी को लेकर सवाल दागा, तो कोई बोला कि टी-20 फॉर्मेट में यह अनुभवी गेंदबाज कारगर नहीं है. इन सभी सवालों के जवाब शमी ने गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्मअप मैच के एक ही ओवर में दे डाले.
भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड पर 175 रन लगा चुका था. आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप का एक-एक ओवर बचा था, लेकिन कप्तान रोहित ने गेंद थमाई उस बॉलर के हाथ में जिसने इस मैच में अबतक एक भी ओवर नहीं फेंका था यानी मोहम्मद शमी.
भारतीय तेज गेंदबाज आया और गाबा के मैदान पर छा गया. शमी ने शुरुआती दो गेंदों में चार रन दिए और अगली चार गेंदों पर 4 विकेट निकाल डाले. जिसमें एक रनआउट भी शामिल रहा. शमी के बेहतरीन ओवर के बूते टीम इंडिया 6 रनों से बाजी मारने में सफल रही. इससे पहले बल्लेबाजी में भारत की ओर से केएल राहुल और सूर्यकुमार का बल्ला जमकर बोला. राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन जड़े, तो सूर्या ने 50 रनों की आतिशी पारी खेली.