पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. आमिर का कहना है कि उनके मुताबिक विराट इस युग के बेस्ट बल्लेबाज हैं और इस समय पर उनकी तुलना किसी भी बल्लेबाज से नहीं हो सकती है.
भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ खेल चुके आमिर के अनुसार गेम के प्रति कोहली का माइंडसेट और टेम्परामेंट लाजवाब है और वह शानदार तरीके से प्रेशर को हैंडल करते हैं. आमिर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई कोहली की 82 रनों की नाबाद पारी की भी जमकर प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि विराट ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत को छीना और यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बेहतरीन पारी थी. गौरतलब है कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत दिलाई थी.