IND vs ENG: कप्तान रोहित और केएल राहुल की खराब फॉर्म ने तोड़ा टीम इंडिया का टी-20 चैंपियन बनने का सपना

Updated : Nov 15, 2022 20:25
|
Editorji News Desk

T20 World Cup 2022, IND vs ENG : कहते हैं कि बड़ा खिलाड़ी वो होता है, जो बड़े मैच में प्रदर्शन करके दिखाता है और टीम की नैया को अकेले दम पर पार लगाने का माद्दा रखता है. टीम इंडिया के सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा को लेकर भी ऐसे ही कुछ तमाम तरह के बयान दिए गए थे.

रोहित-राहुल के बल्ले में लगा जंग,तो एकदम से छूमंतर हुई गेंदबाजों की धार, सेमीफाइनल में हार के 3 बड़े कारण

राहुल की फॉर्म पर तो पहले से ही सवालिया निशान थे, लेकिन इसके बावजूद उनको टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन लिया गया. हाल जो हुआ वो हर किसी ने पूरे टूर्नामेंट में देखा. दूसरी ओर, पहले कोहली और फिर राहुल की आड़ में छुपते रहे कप्तान रोहित शर्मा की पोल भी इस मेगा इवेंट में खुलकर सामने आई. 

सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में राहुल 5 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े, तो कप्तान साहब के खाते में 28 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद 27 रन आए. राहुल ने टूर्नामेंट में दो फिफ्टी तो जड़ी, पर वह बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ आई. यानी बड़ी टीमों के खिलाफ राहुल एकदम फुस्स साबित होते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में आईसीसी रैंकिंग की टॉप आठ टीमों के खिलाफ राहुल ने पांच पारियां खेली हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7.8 के मामूली औसत से 39 रन निकले हैं और स्ट्राइक रेट सिर्फ 76 का रहा है. 

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो रहे वर्ल्ड कप में राहुल से भी ज्यादा हाल बेहाल उनके जोड़ीदार और भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रहा. छह पारियों में हिटमैन के बल्ले से कुल रन निकले 116. जिसमें वह महज एक बार ही पचास का आंकड़ा दो कैच गिरने के बाद छू सके. पिछली 12 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में रोहित ने सिर्फ एक में ही फिफ्टी जमाई है और यह इस बात का सबूत है कि कप्तान साहब के बल्ले में कम से कम इस फॉर्मेट में जंग लग चुका है.

रोहित-राहुल ने इस मेगा इवेंट में छह मैचों में टीम इंडिया की पारी का आगाज किया और हर दफा इस जोड़ी का प्रदर्शन बद से बदतर रहा. दोनों की सर्वाधिक पार्टनरशिप 27 की रही, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ आई. राहुल-रोहित के फ्लॉप शो के चलते मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में अधिक दबाव में नजर आए और यही कहानी सेमीफाइनल में भी दोहराई गई जिसका खामियाजा भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होकर भुगतना पड़ा.

T20 World Cup 2022 Live Score, Updates and Latest News

Rohit SharmaInd vs EngT20 World Cup 2022KL Rahul

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video