T20 WC 2024, IND vs SA Final: कैसे कर लेते हो यार जसप्रीत बुमराह.कैसे पलट देते हो हर बार हारी हुई बाजी. दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज का बुरा दिन आता है, लेकिन तुम तो भारतीय टीम के लिए फरिश्ता बनकर आए हो. उम्मीदें जब टूटने लगती है, तो जुबां पर बुमराह का नाम होता है.
मैच हाथ से फिसलने लगता है, तो कप्तान तुम्हारी तरफ उम्मीदों से भरी निगाहों से देखता है. दिल की धड़कने बढ़ने लगती हैं, लेकिन एक आस होती है कि अभी बुमराह है. चमत्कार करने की तुम्हारी तो पुरानी आदत है और वही एकबार फिर तुमने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कर दिखाया है.
'यह मेरा आखिरी टी-20 विश्व कप', वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद Virat Kohli ने किया संन्यास का ऐलान
आप जैसा गेंदबाज सदी में एकबार पैदा होता है और यह देश धन्य है कि इसको आप जैसा गेंदबाज मिला है. विश्व कप के फाइनल में बाजी हाथ से फिसल रही थी. हेनरिक क्लासन चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे. कप्तान रोहित ने आपके हाथों में 16वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी. 16वें ओवर में वही हुआ, जो होना चाहिए था. दो सेट बल्लेबाज होने के बावजूद भी ओवर से आए सिर्फ 4 रन.
17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर थे 155 रन. जीत के लिए प्रोटियाज को अगली 18 गेंदों पर सिर्फ 22 रन की दरकार थी. वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका की झोली में नजर आ रहा था, पर ऐसे कैसे मैच और भारतीय टीम की तकदीर को पलटकर रखने की आदत तो बूम-बूम बुमराह की बड़ी पुरानी है. 18वें ओवर में बने सिर्फ और सिर्फ 2 रन और हाथ से निकली जादुई गेंद मार्को जेनसन का स्टंप भी ले उड़ी. बस इसी ओवर से मैच की कहानी पूरी तरह से पलट गई.
सिर्फ फाइनल में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी-जैसी बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने वो चमत्कार करके दिखाया, जिसकी कल्पना और उम्मीद सिर्फ और सिर्फ बुमराह से की जा सकती है.