टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का सभी को इंतजार है. यह मैच 9 जून को होना है. न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. यही वजह है कि सुरक्षाकर्मी संभावित 'लोन वुल्फ अटैक' को ध्यान में रखकर व्यवस्था कर रहे हैं.
'लोन वुल्फ अटैक' आतंकवादी संगठनों के सदस्य या उनको सपोर्ट करने वाले साथी संगठन होते हैं. वे खुद स्वतंत्र रूप से काम करते हैं जिससे उन्हें ट्रैक करना काफी कठिन हो जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ही ISIS-K ने धमकी जारी की है, जिसके बाद नासाउ काउंटी का पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्क हो गया है.
ड्रोन अटैक के खतरे को देखते हुए नासो काउंटी ने अमेरिका की एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से मैच के वेन्यू, आइजनहावर पार्क, और आस-पास के इलाके को 'नो-फ्लाई जोन' घोषित करने के लिए निवेदन किया है.