टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 33वें मैच में भारत की भिड़ंत कनाडा के साथ होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाना है. हालांकि, फैन्स के लिए फ्लोरिडा से बुरी खबर आ रही है.
दरअसल, भारत-कनाडा के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन भारी बारिश होने की संभावना है.
T20 WC 2024: पाकिस्तान के बाहर होने पर वायरल हुआ शोएब अख्तर का ट्वीट, एक लाइन में बयां किया दर्द
15 जून को फ्लोरिडा में पूरे दिन बारिश होने के 50 प्रतिशत से ज्यादा चांस हैं.इसके साथ ही बाढ़ की चेतावनी पहले ही दे दी गई है. यानी इस मुकाबले में बारिश खलल डालेगी यह बात पक्की है और मैच पूरा खेला जाएगा या नहीं, इस पर भी सवालिया निशान है.