मेलबर्न में भारत के पाकिस्तान को हराने के बाद पूरी दुनिया में इस मैच की चर्चा हो रही है. भारत ने इस मैच में विराट कोहली की धांसू पारी के दम पर यादगार जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने बॉलिंग के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया.
इस मैच के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक ने यह बात कबूली है कि वह विराट को आउट होने से बचाने के लिए गोली खाने को भी तैयार थे. विराट-हार्दिक की जोड़ी ने ऐसे समय में पारी संभाली, जब टीम 31 रनों पर ही 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. दोनों बल्लेबाजों ने यहां से पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े.
BCCI के शेयर वीडियो में हार्दिक और विराट दोनों मैच के कई महत्वपूर्ण पलों पर चर्चा करते दिख रहे हैं. इसी दौरान विराट कोहली ने जब हार्दिक से ये पूछा कि वो जब डग आउट से क्रीज की तरफ आ रहे थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था.
इस पर हार्दिक ने बताया कि वो बस सोच रहे थे कि जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं, तब तक सब मुमकिन है. इस किस्से के अलावा विराट-हार्दिक ने ये भी बताया कि भारत को जीत दिलाने के लिए कैसे और कितनी सूझबूझ से उन्होंने प्लानिंग की.