T20 WC: भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलना काफी रोमांचक, टीम इंडिया के खिलाफ अहम मैच से पहले बोले जोनाथन ट्रॉट

Updated : Jun 20, 2024 13:02
|
Editorji News Desk

भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 स्टेज का मैच होना है. इस अहम मुकाबले से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपनी टीम को लेकर बात की है. उनसे पूछा गया कि क्या यह तारीफ है या चिंता कि वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा रहा है.

इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे लगता है कि यह एक तारीफ है, लेकिन हमने इसे कमाया है. मुझे लगता है कि जैसा कि आप आईपीएल में देखते हैं, हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर में बहुत सारी टी-20 लीग खेल रहे हैं. अतीत में हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हमें अब उन सभी खिलाड़ियों को एक टीम के रूप में एक साथ खिलाने की जरूरत है और हमने ग्रुप स्टेज में कई बार ऐसा किया है. यहां भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलना वास्तव में रोमांचक है.'

'तुम 80 पर हो 100 शतक बनाओ', वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ने लुटाया विराट कोहली पर प्यार

ट्रॉट से यहां टीम इंडिया की बैटिंग को लेकर भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे काफी खतरनाक टीम है. आपने देखा है कि टीम इंडिया काफी अनुभवी टीम है और उसने काफी टी-20 क्रिकेट खेला है. मुझे लगता है कि यह कहना नादानी होगा कि वो खतरनाक नहीं हैं. लेकिन मुझे लगता है कि यह बात हमारे सभी बल्लेबाजों पर भी लागू होती है. इसलिए अपना दिन होने पर कोई भी खिलाड़ी खेल को आपसे दूर ले जा सकता है. दूसरी टीम के खिलाड़ी भी हमारे खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो मुझे इससे भी कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि हमें निश्चित रूप से लगता है कि हम मैच जीत सकते हैं.'

 

Jonathan Trott

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video