ICC Women's T20 WC: हरमनप्रीत कौर की बड़ी भविष्यवाणी, संभावित 4 सेमीफाइनलिस्‍ट टीमों के बताए नाम

Updated : May 14, 2024 13:36
|
PTI

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भरोसा है कि भारतीय महिला टीम इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली संभावित टीमों में से एक होगी.

टी20 वर्ल्ड कप तीन से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है और हरमनप्रीत का मानना है कि परिस्थितियों से परिचित होने से भारतीय टीम को टूर्नामेंट जीतने में मदद मिलेगी.

टूर्नामेंट के नौवें सीजन के लिए भारत को छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, 2016 का चैंपियन वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं.

सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के बारे में भविष्यवाणी करने के लिए कहे जाने पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्योंकि ये सभी टीमें बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उम्मीद है कि ये चारों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं.’’

भारत ने हाल ही में सिलहट में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बांग्लादेश को 5-0 से हरा दिया था.

हरमनप्रीत ने कार्यक्रम की घोषणा के लिए आयोजित समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया होगा (जिसका मैं सामना करने के लिए उत्सुक हूं) क्योंकि वे बड़ी कम्पीट टीम हैं.’’

भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई प्रभुत्व को चुनौती दी है लेकिन इस टीम का ग्लोबल कम्पटीशन में हरमनप्रीत की टीम पर दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के साथ-साथ 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी भारत को हराया. ऑस्ट्रेलिया ने 2023 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भारत को हराया था.

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘अगर हम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा और मैं वास्तव में उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हूं.’’

हरमनप्रीत का मानना है कि मेजबान टीम के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों की सीरीज में भारत की सफलता से उन्हें परिस्थितियों से अधिक परिचित होने का मौका मिला.

IPL 2024: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात टाइटंस, जानें बाकी टीमों का समीकरण

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह कुछ हद तक भारत जैसा ही है और उम्मीद है कि इन परिस्थितियों में हमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.’’

भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है और यह हाल ही में समाप्त हुई सीरीज के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। भारत ने 2023 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से दो बार बांग्लादेश दौरान किया है. पिछले साल जुलाई में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और वनडे सीरीज के लिए और फिर हाल ही में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए.

वर्ल्ड कप में भारत के अब तक के अनुभव के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. एकमात्र चीज यह है कि हमने कई करीबी मैच गंवाए हैं और इस बार उम्मीद है कि हम करीबी मैच जीत सकते हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.’’

Harmanpreet Kaur

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video