IND vs ENG, T20 World Cup 2022 Semi Final : पाकिस्तान टीम ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के दम पर कीवी टीम को आसानी से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच के बाद अब सबकी निगाहें भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच पर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अब दुनियाभर के फैंस चाहते हैं कि फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हों.
इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान अकसर देखा गया, जब बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया. हालांकि फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि बारिश नॉकआउट मैचों में विलेन नहीं बन पाएगी. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश के चलते तय दिन में खेल नहीं हो पाता है तो उसे रिजर्व डे में खेला जाएगा.
वहीं अगर रिजर्व डे में भी खेल नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. ऐसी सूरत में टीम इंडिया को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत ने ग्रुप टू में आठ प्वॉइंट्स के साथ टॉप किया है. दूसरी ओर इंग्लैंड सात प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप वन में दूसरे नंबर पर रही. पूरे टूर्नामेंट में भारत ही एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसने सुपर 12 राउंड में चार मैच जीते.