Ind vs Eng Match Ticket and News : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने से टीम इंडिया अब बस दो कदम दूर है. टीम की अगली परीक्षा इंग्लैंड से है, जिसके साथ उसे दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेलना है. इस मैच को लेकर फैन्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है. आलम यह है कि इस मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं.
फैन्स इस मैच का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा इस तरह लगाया जा सकता है कि भीड़ को देखते हुए एडिलेड की फ्लाइट भी 5 गुना महंगी हो गई है. जहां पहले सिडनी से एडिलेड का हवाई किराया 300 से 500 डॉलर था. वो अब बढ़कर 1300 डॉलर से अधिक हो गया है.
Virat-Rohit और राहुल द्रविड़ ने फ्लाइट में छोड़ दी अपनी बिजनेस क्लास सीट, वजह है दिल जीतने वाली
बता दें कि सुपर-12 राउंड में भारत के पांचों मुकाबलों में स्टेडियम लगभग फुल थे. पाकिस्तान और भारत के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में जो मैच खेला गया था. उसमें करीब 1 लाख दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. इसके अलावा भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेले गए सुपर 12 राउंड के आखिरी मैच में भी स्टेडियम भरा हुआ था. यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय फैंस के जुटने की उम्मीद है.
T20 World Cup 2022 Live Score, Updates and Latest News