T20 world cup 2022 Semi Final : टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कारवां सेमीफाइनल तक पहुंच गया है. टीम को अब यहां मजबूत इंग्लैंड से भिड़ना है. इस मैच से पहले विकेटकीपर को लेकर टीम की टेंशन बढ़ गई है. टीम ने अब तक ज्यादातर मैचों में दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया है. हालांकि इस दौरान उनका बल्ला शांत ही रहा.
T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कप्तान Rohit Sharma को लगी चोट
जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी सुपर 12 राउंड मैच में टीम ने ऋषभ पंत को मौका दिया था, लेकिन वह यहां तीन रन ही बना सके. दोनों में से किसे खिलाने को लेकर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए, क्योंकि वह छोटी बाउंड्री वाले एडिलेड में टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं.
उनके मुताबिक पंत मैच विनर हैं और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. शास्त्री ने कि दिनेश अच्छा खिलाड़ी है लेकिन इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक को देखते हुए आपको आक्रामक खब्बू बल्लेबाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में वनडे मैच जिताया है.