T20 WC 2024: एक दशक के सूखे को खत्म करना चाहेगी श्रीलंकाई टीम, एक नजर टीम की ताकत और कमजोरियों पर

Updated : Jun 02, 2024 20:15
|
Editorji News Desk

टी-20 वर्ल्ड कप का नौवां एडीशन दो जून 2024 से शुरू होने वाला है, जहां आगाज मैच में मेजबान अमेरिका कनाडा से भिड़ेगी. इस बार रिकॉर्ड 20 टीमें इसमें भाग ले रही हैं, जिसका समापन 29 जून को बारबाडोस में फाइनल के साथ होगा. आईसीसी ने इस बार 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार-चार ग्रुप में बांटा है. इस तरह एक टीम ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेगी, जिसमें से टॉप दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी.

साल 2014 में खिताब अपने नाम करने वाली श्रीलंका ग्रुप डी में है, जहां उसके साथ दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें हैं. श्रीलंकाई टीम की बागडोर इस बार स्टार स्पिनर वानिंद हसरंगा के हाथों में होगी. टीम की बैटिंग में कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, पथुम निसांका और चरिथ असलांका जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.

दूसरी ओर दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस और कप्तान हसरंगा जैसे ऑलराउंडर टीम की मजबूती दिखाते हैं. तेज गेंदबाजों पर नजर दौड़ाई जाए तो दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा इसमें चार चांद लगाते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मथीशा पथिराना भी श्रीलंकाई तेज गेंदबाजी लाइनअप का हिस्सा हैं. स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी महीश तीक्षणा और डुनिथ वेलालागे जैसे गेंदबाज संभालेंगे.

श्रीलंका ने साल 2014 में लसिथ मलिंगा की कप्तानी में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इसके बाद टीम एक बार भी फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. पिछली बार टीम सुपर 12 राउंड में ही बाहर हो गई थी. वानिंदु हसरंगा की अगुवाई वाली टीम इस बार पिछली बार के अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का लक्ष्य रखेगी और खिताब जीतकर एक दशक से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंकाई टीम- वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उप-कप्तान), कुशाल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, और दिलशान मदुशंका.

रिजर्व खिलाड़ी: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे और जेनिथ लियानगे.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिन्दु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंका टीम का शेड्यूल-

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका,  3 जून, रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार)
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 7 जून, सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार)
श्रीलंका बनाम नेपाल, 11 जून, सुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार)
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, 16 जून, सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार)
 
टीम की ताकत

श्रीलंका टीम की सबसे बड़ी ताकत संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है. साथ ही अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिक्सअप टीम को खिताब जिताने का प्रबल दावेदार बनाता है.

टीम की कमजोरी

टीम के खिलाड़ियों के पास बड़े टूर्नामेंट्स का बहुत ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय अनुभव नहीं है, साथ ही बॉलिंग अटैक में चोट की चिंता आगे चलकर टीम की समस्या पैदा कर सकती है.

T20 World Cup

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video