Australia's T20 World Cup Preview: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में ओमान से भिड़ेगा. ऐसे में कंगारू टीम इस मुकाबले को जीतकर अपना अभियान शुरू करना चाहेगी. इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, जिसका समापन 29 जून को बारबाडोस में होगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्रुप B में रखा गया है, जिसमे उनके अलावा स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीमें शामिल हैं. ऐसे में इंग्लैंड को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया से बाकी टीमों से पार पाना काफी आसान रहेगा. साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में सौंपी गई है.
मार्श के अलावा इस टीम में डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो कंगारू टीम के लिए टी20 और वनडे वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं. इसके अलावा ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती देते हैं.
अनुभवी बल्लेबाजों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड में टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी शामिल हैं. जबकि बॉलिंग अटैक में टीम के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की स्टार पेसर तिगड़ी मौजूद हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में टीम के पास एडम ज़म्पा और एस्टन एगर के रूप में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया का पिछले 3 सालों में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. टीम ने इन तीन सालों के भीतर आइसीसी के टेस्ट, वनडे और टी20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम का संयुक्त प्रदर्शन कंगारू टीम की सबसे बड़ी ताकत है.
टीम की कमजोरी
ऑस्ट्रेलिया के सामने डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. आईपीएल 2024 में मैक्सवेल 10 मैचों में 5.78 की औसत से सिर्फ 52 रन ही बना सके. जबकि वॉर्नर 8 मैचों में 21 की औसत से सिर्फ 168 रन बना सके थे. इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श की फिटनेस अभी भी टीम की टेंशन बढ़ाए हुए हैं, जो आईपीएल 2024 में सिर्फ 4 मैच ही खेल सके थे. वहीं, एडम जम्पा के अलावा टीम में कोई अन्य फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं है, जिसकी कमी ऑस्ट्रेलिया को खल सकती है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा.
रिजर्व खिलाड़ी: जेक फ्रेजर- मैकगर्क और मैट शार्ट
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, 10वां मैच, 6 जून, सुबह 6 बजे IST
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 17वां मैच, 8 जून, रात 10:30 बजे IST
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, 24वां मैच, 12 जून, सुबह 6 बजे IST
ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, 35वां मैच, 16 जून, सुबह 6 बजे IST