2007 में पहली बार हुए टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने के 15 साल बाद एक बार फिर से टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे इंटरनेशनल फॉर्मेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनने के मकसद से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. हर बार की तरह इस बार भी भारत को फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है. टीम इंडिया के साथ 140 करोड़ की आबादी वाला पूरा देश चाहता है कि इस बार 15 साल का सूखा खत्म हो.
भारत को इस बार पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम पहले ही मैच में जीत दर्ज करके मूमेंटम हासिल करना चाहेगी. इसके साथ ही टीम पाकिस्तान से पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी, जो उसे यूएई में मिली थी. 2021 एडीशन के बाद टीम इंडिया ने कप्तान और कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है.
Virat Kohli vs Babar Azam: कोहली या बाबर आजम T20I में कौन बेस्ट? आंकड़ों के जरिए समझ लीजिए पूरा खेल
टीम का बाइलेटरल सीरीज में तो अच्छा प्रदर्शन रहता है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में टीम आखिरी मौकों पर चूक जाती है. टीम के लिए अच्छी बात है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली 71वां इंटरनेशनल शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. इसके अलावा केएल राहुल ने भी तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए हैं.
ऑवरऑल टीम की बल्लेबाज काफी बैलेंस दिख रही है.हालांकि गेंदबाजी टीम के लिए चिंता वाली बात है. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद अब सारी जिम्मेदारी अनुभवी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के पास है. यह भी देखना इंटरेस्टिंग होगा कि बड़े मंच पर हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
T20 World Cup: चोकर्स का ठप्पा मिटाने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, जानें टीम की कमजोरी, ताकत और फुल स्कवॉड
इस खिलाड़ी पर रहेंगी निगाहें
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने इस साल टीम की ओर से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
उन्होंने 2022 में 40.66 की औसत से 750 से ज्यादा रन बनाए हैं.
उन्होंने इस पीरियड में एक शतक और पांच फिफ्टी जड़ी हैं.
ऑवरऑल, उन्होंने अब तक 34 मैचों में 176.82 की स्ट्राइक रेट से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
T20 World Cup: India's full schedule, match timings and venues
Super 12-round
Oct 23
India vs Pakistan
Venue: Melbourne Cricket Ground, Melbourne
Time(IST): 1:30 PM
Oct 27
India vs A2
Venue: Sydney Cricket Ground, Sydney
Time(IST): 12:30 PM
Oct 30
India vs South Africa
Venue: Perth Stadium, Perth
Time(IST): 4:30 PM
Nov 02
India vs Bangladesh
Venue: Adelaide Oval, Adelaide
Time(IST): 1:30 PM
Nov 06
India vs B1
Venue: Melbourne Cricket Ground, Melbourne
Time(IST): 1:30 PM
India's full squad for T20 World Cup 2022
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.