टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तान टीम को आखिरी लीग मैच में आयरलैंड से भिड़ना है. यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम में ही खेला जाना है, जहां के हालात ठीक नहीं हैं. दरअसल यहां काफी दिनों से भयंकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में इमरजेंसी लगा दी गई है.
सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम में नेपाल और श्रीलंका के बीच मैच मंगलवार को मैच रद्द हो गया था. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम और बारिश की वजह से राज्य में यातायात पर बुरा असर पड़ा है.
यहीं नहीं, हवाई यात्रा से लेकर स्कूल और रोडवेज सर्विस पर भी असर हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान इस समय तीन में से सिर्फ एक मैच ही जीत सका है, जिससे उसके दो पॉइंट्स हैं. वहीं अमेरिका तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.