टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल अबतक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. राहुल ने खेले तीन मैचों में महज 22 रन बनाए हैं. सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक हर कोई राहुल को टीम से ड्रॉप करने की मांग कर रहा है. हालांकि, इनके सबके बावजूद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने राहुल को बैक किया है.
द्रविड़ का कहना है कि राहुल एक लाजवाब खिलाड़ी हैं और टीम मैनेजमेंट को सलामी बल्लेबाज की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. हेड कोच ने कहा कि ऐसी चीजें टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में होती रहती है और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए यह टूर्नामेंट आसान नहीं रहा है. द्रविड ने आगे कहा कि राहुल ने प्रैक्टिस मैच में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के सामने बढ़िया बल्लेबाजी की थी और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह आने वाले मैचों में दमदार प्रदर्शन करेंगे.
द्रविड़ के अनुसार राहुल ऑस्ट्रेलिया की यह कंडिशंस रास आती है और उनका बैकफुट गेम कमाल का है, जो ऐसी कंडिशंस में चाहिए होता है. टीम इंडिया को अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ना है. भारत ने अबतक खेले 3 मैचों में से दो में जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.