T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर ताश की पत्तों की तरह ढह गया था. इस अहम मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर महज 3 रन बनाए थे. शिवम दुबे जिस तरह बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए थे उससे आने वाले मैचों के लिए टीम इंडिया की चिंता बढ़ सकती है.
शिवम दुबे पिछले कुछ मैचों से लगातार टी20 क्रिकेट में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 3 रन बनाने के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में दुबे के बल्ले से महज 14 रन निकले थे. वहीं आईपीएल के लास्ट मैचों में दुबे ने 7, 18, 21, 0, 0 का स्कोर बनाया था.
शिवम बतौर हरफनमौला खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं लेकिन, रोहित ने अबतक उन्हें गेंदबाजी में नहीं आजमाया है. बल्ले से शिवम की खराब फॉर्म और उनका गेंदबाजी ना करना आने वाले मैचों में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है. इसके अलावा शिवम की फील्डिंग में भी खामियां साफ देखी जा सकती हैं.
'मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे', हरभजन सिंह के गुस्से के बाद कामरान अकमल ने मांगी माफी
पाकिस्तान के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में शिवम दुबे ने अहम मौके पर रिजवान का आसान सा कैच टपकाया था. बहरहाल, टीम इंडिया के पास मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में रोहित शर्मा सुपर8 के महत्वपूर्ण मैच से पहले दुबे की जगह सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं.