T20 World Cup 2022 : नॉकआउट मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया ने फैंस की दूसरी T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सपने को तोड़ दिया है. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी टीम इंडिया पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया,’आप उन्हीं से उम्मीद करते हो जिनमें वो काम करने का माद्दा होता है, चिन अप बॉय्स!’
इस हार के बाद गंभीर ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी याद किया.
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर माही की तारीफ करते हुए कहा, "कोई आएगा और शायद रोहित शर्मा से ज्यादा डबल सेंचुरी और विराट कोहली से ज्यादा शतक बना दे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भविष्य में धोनी के बाद कोई भी भारतीय कप्तान तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा."
बता दें कि टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में ही जीता था. आखिरी बार साल 2013 में धोनी की अगुवाई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.
T20 World Cup 2022 Live Score, Updates and Latest News