T20 World Cup 2022 News : भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक और शानदार अर्धशतक जड़कर एक नया मुकाम हासिल किया है.
इस पारी के साथ ही विराट ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मौके पर खुद जयवर्धने ने उन्हें बधाई दी है.
आइसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिग्गज बल्लेबाज कोहली को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं. कोई मेरा रिकॉर्ड तोड़ने ही वाला था और वह आप हैं, विराट. शानदार दोस्त, आपको बधाई. आप हमेशा एक योद्धा की तरह रहे हैं. फॉर्म टेंपररी होता है, जबकि क्लास परमानेंट. बहुत अच्छे दोस्त.’
बता दें कि विराट कोहली ने 23 पारियों में 1065 रन बनाने का कारनामा किया है जबकि महेला जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाए थे.
T20 World Cup Live Score, Updates and Latest News