टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है. इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की है, तो डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस मेगा इवेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है.
दूसरी ओर, ग्रुप 2 में मामला काफी पेचीदा हो चला है. रविवार को तीन बड़े मुकाबले खेले जाने हैं, जो भारत, पाकिस्तान और साउ अफ्रीका का टूर्नामेंट में भविष्य तय करेंगे. साउथ अफ्रीका अगर अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड को मात देने में सफल रहती है तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो खुद को अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ में रखेगी.
दिन के लास्ट मैच में टीम इंडिया की टक्कर जिम्बाब्वे से होनी है. भारत अगर जिम्बाब्वे को हराने में सफल रहता है तो ग्रुप को टॉप करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारेगा. रोहित एंड कंपनी की जीत हुई, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश की उम्मीदें भी खत्म हो जाएगी. हालांकि, जिम्बाब्वे टूर्नामेंट में एक और उलटफेर करने में सफल रहा तो बेहतर रनरेट की वजह से पाकिस्तान अंतिम चार में पहुंच जाएगा.