IND vs PAK Test Match : भारत और पाकिस्तान की टीम जब क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. दोनों देशों के बीच भिड़ंत का इंतजार फैन्स समेत पूरा विश्व क्रिकेट करता है. जिसका ताजा उदाहरण हाल में ही देखा गया, जब मेलबर्न के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मैच हुआ. इस महामुकाबले को देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे.
दोनों देशों के बीच होने वाले मैच की पॉपुलेरटी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच होस्ट करने की पेशकश की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन ओ डॉनेल के अनुसार वर्ल्ड कप मैच के बाद इसको लेकर बातचीत जारी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज करवाने पर भी विचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल में ही टीम इंडिया के एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने से साफतौर पर इनकार कर दिया था. जिसके बाद पीसीबी ने अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी.