आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. रोहित ने कहा कि सूर्या ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे.
भारतीय कप्तान ने कहा कि सूर्या इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वह इसी लय को बरकरार रखने में सफल रहेंगे. रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार काफी कॉन्फिडेंट प्लेयर हैं और कॉन्फिडेंस और मोमेंटम अभी उनके साथ है.
वर्ल्ड के नंबर दो टी-20 बल्लेबाज सूर्या इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस साल खेले 23 टी-20 मैचों में 184 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 801 रन कूट चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है.