टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के सफर पर फुल स्टॉप लग चुका है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने रोहित की सेना को 10 विकेट से रौंदकर टी-20 चैंपियन बनने का सपना एकबार फिर चकनाचूर कर दिया. भारत की शर्मनाक हार पर फैन्स में गुस्सा है, तो पूर्व क्रिकेटर्स टी-20 टीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं.
कई बड़े खिलाड़ियों पर गाज गिराने की फुल तैयारी, टी-20 फॉर्मेट में Team India को मिलेगा नया कप्तान?
इस बीच, 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित, हेड कोच द्रविड़ और कोहली से बीसीसीआई वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछेगा और एक बड़ी मीटिंग में बड़े-बड़े फैसले भी लिए जाएंगे.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद इन तीनों के साथ बीसीसीआई एक मीटिंग रखेगा और इस मीटिंग में ही भारत की टी-20 टीम के भविष्य को लेकर भी कदम उठाए जाएंगे. अधिकारी ने कहा, 'हम एक मीटिंग बुलाएंगे और टी-20 टीम के रोडमैप पर बातचीत करेंगे. हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं. पहले टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को अपना पॉइंट रखने दीजिए. उसके बाद बोर्ड इस पर फैसला लेगा.