T20 world cup 2022 : एक तरफ जहां रॉजर बिन्नी BCCI अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर चुके हैं वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा की किस्मत का फैसला होना अभी बाकी है. BCCI जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के बाद इस बारे में निर्णय ले सकता है. पिछले कुछ समय से चेतन और उनके पैनल के प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी दिखाई नहीं दे रही है.
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत टी20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करता है. सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "बोर्ड में ज्यादातर लोग चेतन से बहुत खुश हैं. लेकिन वह तब तक बने रहेंगे जब तक बीसीसीआई नयी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का चयन नहीं करता.’’
BCCI को मिला नया बॉस, सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी ने संभाली अध्यक्ष पद की कमान
उनकी मानें तो चेतन को इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि ईस्ट रीजन के प्रतिनिधि देबाशीष मोहंती जूनियर और सीनियर चयन समिति में कुल चार साल पूरे कर लेंगे और उन्हें कुछ महीनों में अपना पद छोड़ना होगा.
बता दें कि भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.