Team India T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के सफर पर ब्रेक लग गया है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत (Ind vs Eng) को 10 विकेट से रौंदकर रोहित एंड कंपनी का ऑस्ट्रेलिया से बोरिया-बिस्तर बांध दिया. हार के बाद इंडियन क्रिकेट में हाहाकार मच गया है और हर तरफ से भारत की टी-20 टीम में बदलाव की मांग उठ रही है.
इस बीच, 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बड़ा खुलासा कर डाला है. सूत्र के मुताबिक अगले साल कई सीनियर खिलाड़ी भारत की टी-20 टीम में दिखाई नहीं देंगे. इसके साथ ही उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि साल 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर नहीं, बल्कि हार्दिक पांड्या के हाथों में हो सकती है.
इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली, अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का पत्ता भी टी-20 टीम से साफ हो सकता है. हालांकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई रोहित और कोहली को उनका भविष्य तय करना का मौका उनके हाथों में ही सौंपेगी. न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है और सीनियर्स प्लेयर्स को आराम देकर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
T20 World Cup 2022 Live Score, Updates and Latest News