BCCI announces equal pay : भारतीय क्रिकेट में महिला और पुरुषों के बीच वेतन को लेकर जारी भेदभाव अब खत्म हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. बोर्ड सचिव जय शाह ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब से भारतीय महिला क्रिकेटर्स को पुरुषों क्रिकेटर्स जितनी मैच फीस दी जाएगी.
बीसीसीआई के इस ऐलान के बाद अब महिला क्रिकेटरों को भी एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए और टी-20 मैच के लिए तीन लाख रुपए दिए जाएंगे. जय शाह ने कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने इस भेदभाव को दूर करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने का Virat Kohli को मिल गया इनाम, अब मोहम्मद रिजवान पर नजरें
उन्होंने कहा कि हम लैंगिक समानता के एक नए युग में एंट्री ले रहे हैं. ऐसे में इस पॉलिसी के तहत महिला और पुरुष टीम को एक समान वेतन मिलेगा. इसके साथ ही भारत न्यूजीलैंड के बाद यह पॉलिसी लाने वाला दूसरा देश बन गया है. बता दें कि महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है. टीम हाल में में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट इवेंट के फाइनल में भी पहुंची थी.