टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से ऑस्ट्रेलिया खेमे के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मेजबान टीम को अहम मुकाबले में शुक्रवार को इंग्लैंड से भिड़ना है. माना जा रहा है कि आईसीसी के नए नियमों के चलते वेड इस मुकाबले में मैदान पर उतर सकते हैं.
सिडनी में Kohli करेंगे नीदरलैंड्स की गेंदबाजी से खिलवाड़, मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी बेमिसाल!
मैथ्यू वेड इस मेगा इवेंट में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. वेड से पहले कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा और आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल भी इस वायरल की चपेट में आ चुके हैं. डॉकरेल हालांकि, कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरे थे. आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आने पर भी मेडिकल टीम की परमिशन के बाद मैच खेलने मैदान पर उतर सकता है.