टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है. पहले नामीबिया ने एशियाई चैम्पियन श्रीलंका को चौंकाया तो अब स्कॉटलैंड ने दो बार की वर्ल्ड की चैम्पियन वेस्टइंडीज को धूल चटा दी. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. इसके बाद स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से की 66 रनों की पारी के दम पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. टीम ने इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम वेस्टइंडीज को सिर्फ 118 रन पर समेटकर आसान जीत दर्ज की.
इस हार के बाद वेस्टइंडीज की मुसीबतें बढ़ गई हैं. टीम को सुपर 12 स्टेज में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए अब बुधवार को जिंबाब्वे को हर हाल में हराना होगा. दूसरी तरफ रिची बेरिंगटन की अगुआई वाली स्कॉटलैंड को सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आयरलैंड को हराना होगा.