भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपनी पहली जीत का स्वाद चख लिया है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटा. पाकिस्तान से मिले 100 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने महज 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया.
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने महज 42 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिलाई. मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और तीन छक्के जमाए.
इससे पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान का बैटिंग करने का फैसला एकदम गलत साबित हुआ और मेघना सिंह ने दूसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह माहरूम ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई, लेकिन स्नेह राणा ने दोनों ही सेट बल्लेबाज को एक ही ओवर में चलता कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम महज 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. गेंदबाजी में भारत की ओर से स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.